Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2024

राष्ट्रीय फूल (National Flower)

कली से जो फूल बन गया वो तो गुलाब है, जो टूट के भी निखर गया वो तो सच में लाजवाब है।। कली से जो फूल बन गया वो तो गुलाब है, पर फूल बन कर भी जो चारों दिशाओं मैं खिल गया, वो कमल तो सच में लाजवाब है।। जिनकी सुगंध चारों ओर फैल गई वो तो गुलाब है, पर जिसकी महक से चारों ओर चहक फैल गई , वो कमल तो सच में लाजवाब है।।