Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

कारगिल विजय दिवस(Tribute to kargil Soldiers)

 सन्न 1999 की वो लड़ाई थी एक आंधी जोर से आई थी वीरो ने धुल दुश्मनो को चटाई थी न झुकें थे हम कभी न झुकेंगे ये बात सिद्ध करके दखाई थी। ये माटी कर रही तुम्हारी जय जय कार हैं इतिहास गवाह विजय दिवस पर नमन कर रहा शहीदो को पूरा हिंदुस्तान हैं आज भी उस चोटी पर वीरो के लहु के निशान हैं ये भारत माँ की साँची संतान हैं। नमन शहीदो के बलिदान को,नमन शहीदो के स्वाभिमान को,  नमन करता पूरा भारत गर्व से हमारे जवानों कि शान को मात्रुभूमि के वीर जवानों  को। ये जमी तुम्हारी कर्जदार हैं,  इसके कण -कण मैं गुजी तुम्हारी पुकार हैं, तेरी ललकारो से गूँजी कश्मीर की घाटी बार बार हैं,  देश का पत्ता पत्ता करता शहीदो की जय जयकार है, नमन शहीदो को करता ये सारा संसार हैं।

याद इन्हें रखना (माँ -पिता)

जब भी मैं हारू मेरा हौसला बढ़ाना, जब भी मैं निराश होऊ  मुझ में आशा जगाना, मेरे माँ तुम मुझे हर पल रास्ता दिखाना, मुझे हर मुसीबत से बचाना, मुझमें उम्मीद की किरण जगाना। जब मैं रोऊं तब मुझे हंसाना, मेरे होठों पर मुस्कुराहट तुम लाना, जब मैं उलझू मुझे सुलझाना, मुझे हर उलझन से बचाना, मेरे पापा हमेशा तुम मेरा  इसी तरह साथ निभाना, मेरी हिम्मत बन जाना, जब भी कोई मुसीबत आए, मुझे उससे लड़ना सिखाना।