Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

ऐसा महान मेरा हिंदुस्तान है।

जिसके हर कदम पर वीरों का बखान है , चारों तरफ हरियाली सा भरा मैदान है , दीपो और रंगों की शान आन है , खूबसूरती जिसकी सारे जग में बखान है , ऐसा प्यारा मेरा हिंदुस्तान है । जहां गंगा यमुना जैसी नदियों का आगमान है , जहां प्रेम की मूरत ताजमहल विद्यमान है , जहां चारों और तीर्थ स्थान है , जहां रोज सुबह भजन संगीत और घंटियों का गुणगान है , ऐसा महान मेरा हिंदुस्तान है । एकता जिसकी शान है , जन गण जिसका राष्ट्रगान है , जहां लाखों तीर्थ स्थान है , जहां सबके लिए प्रेम और सम्मान है , जिसकी संस्कृति उसकी शान है , जहां मिलती सोने की खान हैं ऐसा महान मेरा हिंदुस्तान है । हिमालय पर्वत जहां विद्यमान है , हर जगह जहां आस्था के निशान हैं, अमन और चैन बस्ता   यहाँ हिंदु मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई भाई नारा जचता यहाँ ऐसा मेंरा देेेश महान हैं। हर रंग में छिपा देश का गुणगान है , अशोक चक्र जैसा राष्ट्रीय स्तंभ , जो राष्ट्रीय चिन्ह के लिए बखान है , जहां मात-पिता ईश्वर के समान है , ऐसा मेरा हिंदुस्तान है । सदियों से इसक

Friendship Day Special

" Happy friendship day " सुना हैं मोहब्बत मिट सकती हैं ,  पर देखा हैं दोस्ती कभी दफन नही होती,    सच्चे यारों में कभी ग़द्दारी नही होती और ,      आजमाया हैं हमने इस दुनियां में दोस्ती से अच्छी ,        कोई रिश्तेदारी नही होती दोस्तो जैसी कही यारी नहीं होती हर कोई दौलत का मोहताज नहीं होता  हर किसी के सर पर बादशाह का ताज नहीं होता  अगर होते ना हमारी जिदंगी में आप जैसे बेहतरीन दोस्त  तो ये जिदंगी का हर दिन इतना खास नहीं होता।। वो हर फैसलों में दोस्तों का तुम्हारा साथ निभाना  तुम्हारी गलती पर तुम्हें समझाना  मुसिबत से तुम्हे बचाना  तेरे रूठने पर तुझे बेतहाशा मनाना।।  तेरे साथ मिलकर हंसना  गाना तेरे उदास होने पर  तुझे सीने से लगाना  तेरे रोने पर उसके आसुओं का निकल आना।।।  तेरी हर पसंद नापसंद का ख्याल जिसको हमेशा आना  तेरे जन्मदिन की खुशियों को महिनो पहले ही मानाना  भुखड़ो कि तरह वो हर छोटी चीज की पार्टी मागते जाना।।  तेरी खामोशियो को पल भर में समझ जाना  नई नई तरकिबो से तुझे मनाना  तेरे सामने तेरी हंसी और पीठ पिछे तेरी तारीफों की कतार लगाना ।।  वो तेरा बेखौफ होकर उसको हर शोक बताना  त