Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

कोशिश(Impossible)

कभी आशा, कभी निराशा,  कभी धूप, कभी छांव, हर पल बदलता यहाँ जीवन का ठहराव, राह में चाहे कितनी भी बाधा आए, मत छोड़ना कभी  हिम्मत और कोशिश का भाव।।

दीपावली

अमावस पर भी चारो और चांद नजर आए,  अंधेरे में भी चारो और प्रकाश जगमगाए, अंधकार को दूर कर चारों और रोशनी का दीप जलाए, सुख समृद्धि और खुशहाली के साथ, आओ मिलकर सब दीपावली का त्यौहार मनाए।

करवा चौथ(Karwa Chauth)

हर सुहागन का प्रिय यह त्यौहार हैं, करती बिना अन्न जल के वह,  ये व्रत उनके लिए उपहार हैं, करती पूजा वो इस दिन अपने पति की, मानो जैसे वह उसके लिए ईश्वर का उपहार है।।

बाजीगर(Winner)

उसे कौन हरा पाया जिसने हार कर भी खुद को बाजीगर बताया, जिसने खुद ही अपना हौसला बढ़ाया, अपनी मेहनत से इतिहास के पन्नों में नाम कमाया, जिसने किस्मत को भी अपनी मेहनत से छोटा बताया, भला उससे आज तक कौन जीत पाया, क्योंकि हर सरताज अपनी मेहनत के बल पर पाया।।

सच्चा रिश्ता(True Relation)

कुछ रिश्ते इतने खास होते हैं, बिन बोले ही जिनके एहसास होते हैं। कहकर बताने की क्या जरूरत उनको, जो बिन कहे समझ जाए, वही दिल के सबसे पास होते हैं।। बिना आंसू देखे जो दुख समझ जाए, तुम्हारी हंसी के पीछे का गम समझ जाए, तुम्हारी खुशी के पीछे का दर्द समझ जाए, तुम्हारी नाराजगी के पीछे का राज समझ जाए, वही रिश्ता तुम्हारा सबसे खास होता है।।

विजयदशमी - "दशहरा"

विजयदशमी पर तुम सब मिलकर दीप जलाओ, सब मिलकर असत्य पर सत्य की विजय का त्योहार मनाओ, अपनी अपनी बुराइयों का अंत करके तुम भी सतमार्गअपनाओ, आओ सब मिलकर दशहरा का त्यौहार मनाओ।। मिलकर श्री रामचंद्र की जय जयकार लगाओ, पूजन करो संग मेले में जाओ, विजयदशमी का त्यौहार सब मिलकर मनाओ, बुराई का विनाश करके अच्छाई का दीप जलाओ, अधर्म पर धर्म की विजय का तुम भी जश्न मनाओ, मिलकर सब दशहरा मनाओ।।

सच्चा मित्र(Friends Forever)

कुछ पलों के लिए जो तुमसे रूठ जाए, तुम्हारे बिन एक पल न रह पाए, अगले पल में खुद माफी मांग तुम्हें मनाए तुम्हें अपने गले से लगाए, वही सच्ची  मित्रता कहलाए।। भूले तुम्हारी हर गलती को, तुम्हें जो माफ करता जाए, तुमसे उम्मीद और आशा की किरण भरता जाए, साथ तुम्हारा जो हमेशा निभाए, हाथ जो तुम्हारा कभी ना छोड़ जाए, वह सच्चा मित्र कहलाए।।

"आस्था"- जीवन का आधार

आस्था में भी अनोखी शक्ति का वास्ता है, आंख बंद करके तू देख हर मुसीबत मैं कोई न कोई रास्ता है। मत रख अधिक उम्मीद दुनिया से, सबको अपने मतलब से वास्ता है। रख उम्मीद बस उस रब से, जिसके पास हर मुसीबत का रास्ता है।। आस्था की शक्ति अपरंपार है, कहीं बार लगाई इसने नैया पार है, क्योंकि आस्था स्वयं ईश्वर का आधार है, आस्था से दूर अंधकार है, खुले प्रेम और प्रकाश के द्वार है, आस्था अलौकिकता का आधार है।।

जीवन की परिभाषा (Definition of Life)

कुछ कर दिखाने की आशा कुछ कर जाने की जिज्ञासा, कुछ खोकर पाने की आशा रो कर हंस जाने की आशा, हर मुसीबत से मिल जाती है एक नई परिभाषा, लड़कर उससे बाहर आने की अभिलाषा, यही है हमारी जिंदगी की परिभाषा।। किसी को मनाने कीआशा सपनों को पुरा कर जाने की जिज्ञासा, कुछ नया सिख जाने की आशा, अपनो के संग मिलकर गीत गाने की आशा, असल मै यही है--- मस्त जिंदगी जीने की परिभाषा।।

महात्मा गांधी (प्रिय बापूजी) - Mahatma Gandhi

सत्य और अहिंसा कि जिसने लड़ी लड़ाई थी, जिसके सामने अंग्रेजी हुकूमत ने गर्दन झुकाई थी, उन्नीसवी सदी में चारों तरफ गांधी लहर छाई थी।। बुढे-बूढ़ों में भी स्वतंत्रता की चिंगारी उठ आई थी, जब गांधी ने अपनी लाठी उठाई थी, पीछे पूरे हिंदुस्तान की जनता उसके संग आई थी, जब भी उसने आवाज उठाई थी।। "जहाँ प्यार है, वहाँ जीवन है।"   – Mahatma Gandhi