Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Life

वो जिंदगी किस काम की ? (The purpose of this life?)

पल भर में जो बदल जाए वो दोस्ती किस काम की, किसी के काम ना आए तो यह जिंदगी किस काम की, हजार मित्र बनाएं मगर एक को भी ना पहचान पाए, ऐसी मित्रता  किस काम की, किसी के काम ना आए तो यह जिंदगी किस काम की ।।

स्त्री शक्ति (Women Empowerment)

कभी किसी स्त्री को कम मत समझना, ब्रह्मा विष्णु शिव जिसके सामने शीश झुकाए, वह जगदंबा कहलाए, हर स्त्री में जगदंबा का वास है, हर स्त्री में कुछ ना कुछ खास है II तीनो लोक जिस के गुण गाए, वह जगदंबा कहलाए, जिसके होने से यह जीवन चक्र चलता जाए, वह एक माँ कहलाए, जो हर वक्त पुरुष को उसकी रक्षा का एहसास दिलाए, वह बहन कहलाए II

माँ मुझे हर पल तेरी याद आई (Mother I miss you every moment)

बिन माँ के एक दोस्त ने मेरे साथ अपना दुख जताया, कहा आज तक मेरे आंसू पोछने वाला कोई नहीं आया, मुझे कंधे पर आज तक किसी ने नहीं लेटाया, मेरे सुंदर चेहरे पर किसी ने आज तक काला टीका नहीं लगाया।। मैंने आज तक किसी मौसम का मजा नहीं उठाया, क्योंकि मुझे तो केवल उस सुने आसमान में ही सुकून आया, वहां मुझे अपनापन सा नजर आया, मुझे आज तक किसी ने काजल टीकी से नहीं सजाया, ना जाने क्यों यह लम्हा मेरे नसीब में ना आया।।

" नमो "(NaMo)

एक बार फिर मोदी की लहर छाई, चारों तरफ फिर से हर हर मोदी की आवाज आई, मोदी की गूंजे विपक्ष के कानों में भी जोरों से छाई, एक बार फिर मोदी की लहर छाई।। मैं तो ज्यादा राजनीति ना जानू , पर जीत उसी की हो जिसमें जनता की भलाई, चारों और मोदी की गूंज सुन मुझे बात समझ आई, मोदी से है सबकी भलाई, इसलिए हर-हर मोदी की गूंजे आई।।

जिंदगी के पल ( Bright Moment's of Life)

कुछ पलों की जिंदगी यहां कुछ पलों का ठिकाना, आ चल मेरे संग मुझे बनाना एक आशियाना, कुछ दिनों का बचपन यहां कुछ दिनों की जवानी, कुछ दिनों का बुढ़ापा यहां फिर खत्म तेरी कहानी।।

गहरे होते हैं (Deep Relation)

अक्सर खामोश चेहरों के पीछे जख्म गहरे होते हैं, रूठ कर हम केवल उन्हीं से बोल जाते हैं जिन से रिश्ते गहरे होते हैं।। वह हमेशा हमारे दिल में ठहरे होते है, दिल के रिश्ते  बहुत गहरे होते हैं।।

वो बचपन (Childhood Memories)

वो बचपन का दिन आज मुझे फिर से याद आया, वो बारिश के पानी में कागज की नाव चला कर मैं सारी गलियां घुम आया, जो मजा उस कागज कि नाव को चलाने में आया वो मजा आज उस असली कि नाव में नहीं आया।। वो बचपन में छुपकर अपनी पसंद की चीजों को बड़े चाव से खाया, वो स्कूल में कभी-कभी छुपके से बगल वाले का टिफिन चुराया, उस वक्त सच में बड़ा मजा आया।।

रिश्ते निभाओ(Importance of Relations)

कभी तुम भी हाथ आगे बढ़ाओ, उलझी हुई गुत्थी को मिलकर सुलझाओ, रिश्ता बड़ा खूबसूरत होता है, उसे खूबसूरती से निभाओ, उलझी हुई गुत्थी को और मत उल्झाओ।। कभी माफी मांग कर, तुम ही छोटे बन जाओ, खुशी से सबको गले लगाओ, सब पैसों से नहीं मिल पाता, अगर कुछ खास पाना है, तो थोड़ा वक्त भी गवाओ।।