Skip to main content

वो बचपन (Childhood Memories)

वो बचपन का दिन आज मुझे फिर से याद आया,
वो बारिश के पानी में कागज की नाव चला कर
मैं सारी गलियां घुम आया,
जो मजा उस कागज कि नाव को चलाने में आया
वो मजा आज उस असली कि नाव में नहीं आया।।

वो बचपन में छुपकर अपनी पसंद
की चीजों को बड़े चाव से खाया,
वो स्कूल में कभी-कभी छुपके से
बगल वाले का टिफिन चुराया,
उस वक्त सच में बड़ा मजा आया।।

कुछ भी गलती करके दूसरे का नाम लगाया,
खुद को होशियार समझ बडा मुस्कुराया।।

वो बचपन भी क्या खूबसूरत यादें लाया
जब मैंने चांद को अपना मामा बताया,
बैठे-बैठे ही मैंने खुद को मनचाहा इंसान बनाया
कभी डॉक्टर बन कर किसी को सुई लगाई
कभी पुलिस बनकर लाठी चलाई
बचपन में खूब मौज उडाई।।

वह बचपन में किसी के घर की खिड़की
का काँच बॉल से तोड़ आना
फिर घर आकर भोला सा मुंह बनाना,
किसी की गाड़ियां साइकिल पंचर कर आना
फिर छुपकर उसकी हंसी उड़ाना,
फिर दोस्तों के साथ गिल्ली डंडा उड़ाना
चीटिंग से खेल जीत जाना
हारने वाले को चिढ़ाना फिर खूब खुशी मनाना।।

क्या खूबसूरत था वो बचपन का बहाना,
बोतल से पानी आंख में डाल आंसू बहाना,
मां को पार्क ले जाने के लिए प्यार से मनाना,
वो बार-बार आइसक्रीम वाले के पास जाना
और कौनसी-कौनसी आइसक्रीम है पूछ कर आना
सब बड़ा मजेदार था।।

वो बचपन ही तो सारा मेरी खुशियों का दावेदार था,
जब मैं दुख दर्द और परेशानियों के नाम के अक्षरों से
कहीं दूर उस आसमां के पार था,
जब केवल खेल कूद और खाना पीना
सोना ही मेरा संसार था।।

वो बचपन भी क्या मजेदार था,
मेरी हर गलती पर सब मुझे माफ करने को तैयार था,
मेरी खुशियों का हर कोई दावेदार था,
सबका लाड प्यार तो मानो बचपन में कोई उपहार था,
उस वक्त 2 मिनट में कट्टी और 2 मिनट में बट्टी
यह दोस्ती का सिलसिला सच में बड़ा मजेदार था।।

इस जिंदगी में सबसे खूबसूरत "बचपन" ही मेरा यार था,
भाई बहनों के साथ बीता हर पल यादगार था,
इस वक्त इनमें प्यार भी बड़ा मजेदार था,
सब कुछ छोड़ भाई बहन और मां बाप मैं ही मेरा संसार था ।।

वो बचपन का हर किस्सा यादगार था,
स्कूलों में मैंने भी मारा दोस्तों को कई बार था
पर दोस्तों का मजा उस वक्त बड़ा मजेदार था ।।

बचपन के साथ ही सब बदल गया,
ना जाने अब मैं कहां उलझ गया,
ना वो मस्ती की बाहार है,
ना ही नादानी  की बौछार है,
अब तो हर पल जिम्मेदारी और समझदारी का अंबार है,
हर दिन नई सीख लेने के लिए अब यह जीवन तैयार है,
क्योंकि अब कहां वो बचपन जैसा
मौज मस्ती और नादानी करने का त्यौहार है ।।

Comments

  1. Really childhood has best memories of life

    ReplyDelete
  2. I can relate to this ! ..Keep up the good work!. And always mention your name at the end.

    ReplyDelete
  3. Wou bachpan ka har kissa yaadgaar tha ���� I love this line ��

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Ahead towards independence

  बस जगह-जगह क्रांतिकारियों की बड़ी-बड़ी तस्वीरें  नोट पे बापू की फोटो,लाल गेट पर तिरंगा  विद्यालयों में विंध्य हिमाचल यमुना गंगा  सरकारी दफ्तरों में देशभक्तों की तस्वीरो से दीवारों को रंगा  क्या इतनी सी आजादी काफी है ?  क्या सिर्फ इतनी सी आजादी के लिए  रानी लक्ष्मीबाई ने तलवार उठाई थी  क्या केवल इन्हीं लम्हों के लिए मंगल पांडे ने फांसी खाई थी  इसी पल के लिए क्या तात्या टोपे और नाना साहेब ने वफादारी निभाई थी ? केवल सिर्फ इतनी सी आजादी के लिए  कंपनी बाग से कोर्ट में वो जनेऊ धारी लड़ गया था  और वह 23 साल का सरदार रंग दे बसंती गा के फांसी चढ़ गया था ? क्या सिर्फ डेढ गज कपड़े के लिए  नेता जी ने हिटलर को आंख दिखाई थी  और क्या बापू ने सिर्फ नोटों पर छपने के लिए बंदूक सीने पे खाई थी ? क्या केवल आत्मकथाओं के पन्ने भरने के लिए  नेहरू जी ने सालों जेलों में बिताई थी  और लाखों क्या केवल इतिहास के पन्नों की भूख को सालों जेलों की हवा खाई थी  और अंत में प्राणों की बाजी खुशी-खुशी अपने वतन के लिए लगाई थी ? आजादी वो है जब पैरों को छालो का डर ना रहे और सच को सवालों का  आजादी वह है जब झुके हुए सरो का मुकद

वो बचपन फिर से याद आया

  चलते-चलते आज मैंने भी फिर से वो गीत गुनगुनाए अपने ही बचपन के नादान किस्से याद कर मन ही मन मुस्कुराए आज बचपन के वो मजेदार दिन फिर से याद आए । काश! वो दिन फिर से लौट आए  ऐसी उम्मीद हम सब लगाए  पानी में वह कागज की कश्ती दौड़ाए  खुले आसमान में बेखौफ पतंग उड़ाए  एक छत से दूसरे छत ऐसे कितने छतो को हम छू आए  बचपन के वो किस्से आज फिर याद आए । वो डांट से बचने के लिए दादा-दादी के पास चले जाना देर रात तक किस्से कहानियों का वो उनको सुनाना हर-पल याद आता है वो प्यार से माँ का लोरी गाना आज हो गया बचपन का हर किस्सा पुराना । उस पल बेखौफ जिंदगी का लुप्त उठाना  बात-बात पर रूठना मनाना  कभी डरना भूतों से कभी भूत बनकर दूसरों को डराना  शोर-गुल के साथ खेलना नाचना गाना  सब कुछ मानो खुला बाजार था  बचपन का हर किस्सा यादगार था  हर लम्हा बड़ा मजेदार था । दिल में ख्वाहिशों का लगा अंबार था  हर दुकान में कुछ ना कुछ पसंद आ जाता मुझे हर बार था  मेरी हर छोटी ख्वाहिश को पूरा करने में लगा मेरा पूरा परिवार था  उस वक्त अपनों में कुछ अनूठा प्यार था  वो स्कूल का वक्त भी तब सबसे मजेदार था । दिल में अच्छाई मन में सच्चाई  और द

हे ईश्वर ! बचा ले तेरे इंसान को।

  तबाही का मंजर देख तेरा इंसान घबरा रहा है यू अंधेरा चारों और छा रहा है सूरज उगे बिना ही ढलता जा रहा है यह कैसा अजीब दौर नजर आ रहा है तेरा इंसान बिन मौत ही मारा जा रहा है। हाँ माना खुदा तू अपनी नाराजगी जता रहा है हमारे ही कर्मों की सजा हमें ही सुना रहा है  हर चीज की कीमत अब हमें समझा रहा है  अब रहम कर तेरा इंसान एक-एक साँस को तरसता जा रहा है।  तेरे सामने यू लाशो का ढेर लगता जा रहा है  क्या हस्ती और क्या बस्ती  यह तो चारों तरफ फैला जा रहा है  तेरा इंसान अंधेरे की और धकेला जा रहा है  वो अपनी गलतियों को समझ पा रहा है  वो यकीनन पछता रहा है  मगर अब बस भी कर ऐ खुदा  यहाँ हर परिवार बिखरता जा रहा है  तेरा इंसान अब लड़खड़ा रहा हैं। वो हिम्मत हारता जा रहा है  वो अकेला पड़ता जा रहा है  तेरे सामने सर झुका रहा है  माफिया माँग अपनी गलतियों की  तुझसे उम्मीद दया की लगा रहा है  अब रहम कर तेरा इंसान तरसता जा रहा है। हाँ हुई गलतियां हमसे  तो माफ करना भी तो तेरा काम है  क्यों रूठ गया इतना हमसे  कि हमारा तुझे मनाना भी मानो नाकाम है  हे ईश्वर तू सर्वशक्तिमान है  तेरा इंसान तो मूर्ख और नादान है  इसे कहा इतनी प