Skip to main content

आशा का दीपक जलाए रखना(Always Keeps a Ray of Hope Alive)

उम्मीदों का दीपक सदा तुम जलाए रखना,
चाहे कितनी भी मुसीबत आ जाए,
पर अपनी आस को तुम जलाए रखना,
हार जीत तो प्रकृति का नियम है,
इसे हमेशा अपनाए रखना,
आशा का दीपक सदा तुम जलाए रखना II

कुछ अपने लिए और कुछ अपनों के लिए,
हमेशा सपने सजाए रखना,
उन सपनों में आस जगाए रखना,
प्रेम का प्रकाश फैलाए रखना,
जब भी मुसीबत आए हिम्मत तुम जुटाए रखना,
आशा का दीपक सदा तुम जलाए रखना II

हमेशा चेहरे पर मुस्कान बनाए रखना,
सब को हमेशा हंसाए रखना,
छोटी सी यह जिंदगी है सब से रिश्ते बनाए रखना,
छोटों को प्रेम और बड़ों को सम्मान,
ऐसी भावना हमेशा दिल में जगाए रखना,
आशा का दीपक सदा तुम जलाए रखना II

जीवन को सरल और विचारों को उच्च बनाएं रखना,
जब भी कोई मुसीबत में हो उसका साथ तुम निभाए रखना,
इंसानियत को तुम बचाए रखना,
हमेशा सत्य को साथी बनाए रखना,
आशा का दीपक सदा तुम जलाए रखना II

जन्म मृत्यु प्रकृति का नियम है,
माना सबको हैं एक दिन जाना,
इसीलिए कुछ ऐसा कर दिखाना,
कभी अपने लिए तो कभी सबके लिए जी जाना अच्छे कार्य करना,
मर कर भी रह जाएगा हमेशा,
इस जग में तेरा ठिकाना II

"आशा का दीपक सदा तुम जलाए रखना"

Comments

  1. Nice Line
    Ek baat toh hai ap likhti bahut Acha Ho.
    God bless you
    Bahut age tak jaogi

    ReplyDelete
  2. Didi bohut achha likha hai 😍😍

    ReplyDelete
  3. Nice lines 👌👌
    Keep it up dear😊

    ReplyDelete
  4. Owsm jkass एंड fandukas feblous lines परी

    ReplyDelete
    Replies
    1. #didi bani kavyitri........ acchi Kavita hai👌👌👌

      Delete
    2. hehehe dear thank u so much......share to friends as well

      Delete
  5. Sahi me bhut acha likha h😳😍

    ReplyDelete
  6. Nyc one . Keep going on .. 😘💗

    ReplyDelete
  7. Superb self made poem
    May god bless your talent🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  8. Behatareen... laajawab.... Atisundar rachna... Proud to be ur frnd #kavitri jee😌😌

    ReplyDelete
  9. Nice yr.... bhut acha likhti h

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Ahead towards independence

  बस जगह-जगह क्रांतिकारियों की बड़ी-बड़ी तस्वीरें  नोट पे बापू की फोटो,लाल गेट पर तिरंगा  विद्यालयों में विंध्य हिमाचल यमुना गंगा  सरकारी दफ्तरों में देशभक्तों की तस्वीरो से दीवारों को रंगा  क्या इतनी सी आजादी काफी है ?  क्या सिर्फ इतनी सी आजादी के लिए  रानी लक्ष्मीबाई ने तलवार उठाई थी  क्या केवल इन्हीं लम्हों के लिए मंगल पांडे ने फांसी खाई थी  इसी पल के लिए क्या तात्या टोपे और नाना साहेब ने वफादारी निभाई थी ? केवल सिर्फ इतनी सी आजादी के लिए  कंपनी बाग से कोर्ट में वो जनेऊ धारी लड़ गया था  और वह 23 साल का सरदार रंग दे बसंती गा के फांसी चढ़ गया था ? क्या सिर्फ डेढ गज कपड़े के लिए  नेता जी ने हिटलर को आंख दिखाई थी  और क्या बापू ने सिर्फ नोटों पर छपने के लिए बंदूक सीने पे खाई थी ? क्या केवल आत्मकथाओं के पन्ने भरने के लिए  नेहरू जी ने सालों जेलों में बिताई थी  और लाखों क्या केवल इतिहास के पन्नों की भूख को सालों जेलों की हवा खाई थी  और अंत में प्राणों की बाजी खुशी-खुशी अपने वतन के लिए लगाई थी ? आजादी वो है जब पैरों को छालो का डर ना रहे और सच को सवालों का  आजादी वह है जब झुके हुए सरो का मुकद

वो बचपन फिर से याद आया

  चलते-चलते आज मैंने भी फिर से वो गीत गुनगुनाए अपने ही बचपन के नादान किस्से याद कर मन ही मन मुस्कुराए आज बचपन के वो मजेदार दिन फिर से याद आए । काश! वो दिन फिर से लौट आए  ऐसी उम्मीद हम सब लगाए  पानी में वह कागज की कश्ती दौड़ाए  खुले आसमान में बेखौफ पतंग उड़ाए  एक छत से दूसरे छत ऐसे कितने छतो को हम छू आए  बचपन के वो किस्से आज फिर याद आए । वो डांट से बचने के लिए दादा-दादी के पास चले जाना देर रात तक किस्से कहानियों का वो उनको सुनाना हर-पल याद आता है वो प्यार से माँ का लोरी गाना आज हो गया बचपन का हर किस्सा पुराना । उस पल बेखौफ जिंदगी का लुप्त उठाना  बात-बात पर रूठना मनाना  कभी डरना भूतों से कभी भूत बनकर दूसरों को डराना  शोर-गुल के साथ खेलना नाचना गाना  सब कुछ मानो खुला बाजार था  बचपन का हर किस्सा यादगार था  हर लम्हा बड़ा मजेदार था । दिल में ख्वाहिशों का लगा अंबार था  हर दुकान में कुछ ना कुछ पसंद आ जाता मुझे हर बार था  मेरी हर छोटी ख्वाहिश को पूरा करने में लगा मेरा पूरा परिवार था  उस वक्त अपनों में कुछ अनूठा प्यार था  वो स्कूल का वक्त भी तब सबसे मजेदार था । दिल में अच्छाई मन में सच्चाई  और द

हे ईश्वर ! बचा ले तेरे इंसान को।

  तबाही का मंजर देख तेरा इंसान घबरा रहा है यू अंधेरा चारों और छा रहा है सूरज उगे बिना ही ढलता जा रहा है यह कैसा अजीब दौर नजर आ रहा है तेरा इंसान बिन मौत ही मारा जा रहा है। हाँ माना खुदा तू अपनी नाराजगी जता रहा है हमारे ही कर्मों की सजा हमें ही सुना रहा है  हर चीज की कीमत अब हमें समझा रहा है  अब रहम कर तेरा इंसान एक-एक साँस को तरसता जा रहा है।  तेरे सामने यू लाशो का ढेर लगता जा रहा है  क्या हस्ती और क्या बस्ती  यह तो चारों तरफ फैला जा रहा है  तेरा इंसान अंधेरे की और धकेला जा रहा है  वो अपनी गलतियों को समझ पा रहा है  वो यकीनन पछता रहा है  मगर अब बस भी कर ऐ खुदा  यहाँ हर परिवार बिखरता जा रहा है  तेरा इंसान अब लड़खड़ा रहा हैं। वो हिम्मत हारता जा रहा है  वो अकेला पड़ता जा रहा है  तेरे सामने सर झुका रहा है  माफिया माँग अपनी गलतियों की  तुझसे उम्मीद दया की लगा रहा है  अब रहम कर तेरा इंसान तरसता जा रहा है। हाँ हुई गलतियां हमसे  तो माफ करना भी तो तेरा काम है  क्यों रूठ गया इतना हमसे  कि हमारा तुझे मनाना भी मानो नाकाम है  हे ईश्वर तू सर्वशक्तिमान है  तेरा इंसान तो मूर्ख और नादान है  इसे कहा इतनी प