Skip to main content

आवाज उठाओ (Raise Your Voice)

एक बार फिर हर बेटी ने प्रश्न उठाया!
कुछ दरिंदों की वजह से पूरा वतन शर्मिंदा हो आया,
तब हर बेटी ने एक ही सवाल उठाया,
ऐसे दरिंदों को जीने का अधिकार ही किसने दिलाया?? 
ऐसे दरिंदों को खत्म करो,
इनको जीने का अधिकार नहीं,
जिनके मन में बच्ची के लिए प्यार नहीं।।

एक बार नहीं हर बार ये होता आया,
क्यों हर बार एक मां-बाप का दिल रोता आया?? 
क्यों हर बेटी ने कभी भी खुद को महफूज नहीं पाया?? 
क्यों ऐसे दरिंदों को तुमने जीने का अधिकार दिलाया?? 
खत्म करो अब इनकी कहानी,
सरकार होगी तुम्हारी बड़ी मेहरबानी,
नहीं तो याद रखना अगर ऐसा ही चलता रहा तो,
एक दिन खत्म हो जाएगी मां,बहन,बहू और बेटी की कहानी।।

क्यों फर्क़ करते हो नारी में?? 
क्यों खौफ हमेशा उसको अपनी ही भागीदारी में?? 
अब नारी का खोफ मिटाओ,
सरकार नया कानून बनाओ, 
हर बलात्कारी को मृत्युदंड दिलवाओ,
नारी को स्वतंत्रता सहित उनका पूरा सम्मान दिलाओ,
देश में हो रही दरिंदगी को हमेशा के लिए हटाओ,
वरना बस देखते जाओ एक दिन खुद इसका दंड मिलेगा,
नारी कोई अबला नहीं है,
जब इसका क्रोध खुलेगा हर महिषासुर का गला कटेगा।।

आओ सब मिलकर आवाज उठाओ,
देश को बलात्कारियों से मुक्त कराओ,
हर गलत व्यक्ति को उसकी गलती की सजा दिलाओ,
वह बच्ची कुछ ना बोल सकी,
पर उसके हिस्से की आवाज तुम उठाओ,
उसके दुश्मनों को सजा दिलाओ,
उस बच्ची की आत्मा को शांति दिलाओ,
गलत के खिलाफ आवाज उठाओ,
अपनी बहन,बेटी,मां,पत्नी का सम्मान करो और
उन्हें पूरी स्वच्छता और स्वतंत्रता से जीने का अधिकार दिलाओ।।

क्यों हर बार ऐसा होता है?? 
क्यों एक बेटी को ही इन सबका डर होता है?? 
अब इस डर को हमेशा के लिए खत्म कराओ,
हर बेटी को महफूज कराओ,
बार-बार वतन को कलित और कलंकित होने से बचाओ,
कुछ दरिंदों की वजह से हो रहे इस कार्य को,
कुछ ऐसे बंद करवाओ,
की अगली बार किसी के मन में,
कुछ ऐसे का ख्याल भी ना आ पाए ऐसा नियम बनाओ।।

देर मत करो बहुत विलंब वेसे भी हो चुका है,
कई घरों में दीपक बार-बार बुझ चुका है,
अब तुम दीपक बुझाने वालों को ही चलाओ,
आग इतनी तेज लगाओ,
हर दुष्कर्म करने वालों का नामोनिशान मिटाओ,
देश को ऐसे दरिंदों से मुक्त करवाओ,
ऐसा कानून न्यायालय में पारित करवाओ।

"नोट:) इसे पढ़े और आप सब भी सहमत हो तो कृपया देश में हो रहे इस गलत कार्य के खिलाफ आवाज उठाओ तभी आप एक सच्चे नागरिक है।"

Comments

  1. Unko hi jalaya jay fir hi rep kam hoge

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. Bahut khoob...kahaa Aapne in panktiyon me
    Lekin is desh me sajaa to begunah bhugat kr jata hai shareerik mansik dono Tarah se or Saath me doosaron me khauf paida kr jata hai or gunahgaar jail me baith kr khata hai or naye ganahgaro ko taiyar hone ki himmat bana deta hai.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Haa aapki baat sahi hay isilye to ham sabko milkar avaj uthani hogaii takii kada kanun baan sakyy...or asy logo ko kadi saja mil saky

      Delete
    2. Bilkul ham Aapke Saath hai.

      Delete
  4. Hum be aapke saath hai.....

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  6. Great writing really wonderful powerful

    ReplyDelete
  7. Outstanding 👍👍👍👍

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Ahead towards independence

  बस जगह-जगह क्रांतिकारियों की बड़ी-बड़ी तस्वीरें  नोट पे बापू की फोटो,लाल गेट पर तिरंगा  विद्यालयों में विंध्य हिमाचल यमुना गंगा  सरकारी दफ्तरों में देशभक्तों की तस्वीरो से दीवारों को रंगा  क्या इतनी सी आजादी काफी है ?  क्या सिर्फ इतनी सी आजादी के लिए  रानी लक्ष्मीबाई ने तलवार उठाई थी  क्या केवल इन्हीं लम्हों के लिए मंगल पांडे ने फांसी खाई थी  इसी पल के लिए क्या तात्या टोपे और नाना साहेब ने वफादारी निभाई थी ? केवल सिर्फ इतनी सी आजादी के लिए  कंपनी बाग से कोर्ट में वो जनेऊ धारी लड़ गया था  और वह 23 साल का सरदार रंग दे बसंती गा के फांसी चढ़ गया था ? क्या सिर्फ डेढ गज कपड़े के लिए  नेता जी ने हिटलर को आंख दिखाई थी  और क्या बापू ने सिर्फ नोटों पर छपने के लिए बंदूक सीने पे खाई थी ? क्या केवल आत्मकथाओं के पन्ने भरने के लिए  नेहरू जी ने सालों जेलों में बिताई थी  और लाखों क्या केवल इतिहास के पन्नों की भूख को सालों जेलों की हवा खाई थी  और अंत में प्राणों की बाजी खुशी-खुशी अपने वतन के लिए लगाई थी ? आजादी वो है जब पैरों को छालो का डर ना रहे और सच को सवालों का  आजादी वह है जब झुके हुए सरो का मुकद

वो बचपन फिर से याद आया

  चलते-चलते आज मैंने भी फिर से वो गीत गुनगुनाए अपने ही बचपन के नादान किस्से याद कर मन ही मन मुस्कुराए आज बचपन के वो मजेदार दिन फिर से याद आए । काश! वो दिन फिर से लौट आए  ऐसी उम्मीद हम सब लगाए  पानी में वह कागज की कश्ती दौड़ाए  खुले आसमान में बेखौफ पतंग उड़ाए  एक छत से दूसरे छत ऐसे कितने छतो को हम छू आए  बचपन के वो किस्से आज फिर याद आए । वो डांट से बचने के लिए दादा-दादी के पास चले जाना देर रात तक किस्से कहानियों का वो उनको सुनाना हर-पल याद आता है वो प्यार से माँ का लोरी गाना आज हो गया बचपन का हर किस्सा पुराना । उस पल बेखौफ जिंदगी का लुप्त उठाना  बात-बात पर रूठना मनाना  कभी डरना भूतों से कभी भूत बनकर दूसरों को डराना  शोर-गुल के साथ खेलना नाचना गाना  सब कुछ मानो खुला बाजार था  बचपन का हर किस्सा यादगार था  हर लम्हा बड़ा मजेदार था । दिल में ख्वाहिशों का लगा अंबार था  हर दुकान में कुछ ना कुछ पसंद आ जाता मुझे हर बार था  मेरी हर छोटी ख्वाहिश को पूरा करने में लगा मेरा पूरा परिवार था  उस वक्त अपनों में कुछ अनूठा प्यार था  वो स्कूल का वक्त भी तब सबसे मजेदार था । दिल में अच्छाई मन में सच्चाई  और द

हे ईश्वर ! बचा ले तेरे इंसान को।

  तबाही का मंजर देख तेरा इंसान घबरा रहा है यू अंधेरा चारों और छा रहा है सूरज उगे बिना ही ढलता जा रहा है यह कैसा अजीब दौर नजर आ रहा है तेरा इंसान बिन मौत ही मारा जा रहा है। हाँ माना खुदा तू अपनी नाराजगी जता रहा है हमारे ही कर्मों की सजा हमें ही सुना रहा है  हर चीज की कीमत अब हमें समझा रहा है  अब रहम कर तेरा इंसान एक-एक साँस को तरसता जा रहा है।  तेरे सामने यू लाशो का ढेर लगता जा रहा है  क्या हस्ती और क्या बस्ती  यह तो चारों तरफ फैला जा रहा है  तेरा इंसान अंधेरे की और धकेला जा रहा है  वो अपनी गलतियों को समझ पा रहा है  वो यकीनन पछता रहा है  मगर अब बस भी कर ऐ खुदा  यहाँ हर परिवार बिखरता जा रहा है  तेरा इंसान अब लड़खड़ा रहा हैं। वो हिम्मत हारता जा रहा है  वो अकेला पड़ता जा रहा है  तेरे सामने सर झुका रहा है  माफिया माँग अपनी गलतियों की  तुझसे उम्मीद दया की लगा रहा है  अब रहम कर तेरा इंसान तरसता जा रहा है। हाँ हुई गलतियां हमसे  तो माफ करना भी तो तेरा काम है  क्यों रूठ गया इतना हमसे  कि हमारा तुझे मनाना भी मानो नाकाम है  हे ईश्वर तू सर्वशक्तिमान है  तेरा इंसान तो मूर्ख और नादान है  इसे कहा इतनी प