Skip to main content

Posts

आवाज उठाओ (Raise Your Voice)

एक बार फिर हर बेटी ने प्रश्न उठाया! कुछ दरिंदों की वजह से पूरा वतन शर्मिंदा हो आया, तब हर बेटी ने एक ही सवाल उठाया, ऐसे दरिंदों को जीने का अधिकार ही किसने दिलाया??  ऐसे दरिंदों को खत्म करो, इनको जीने का अधिकार नहीं, जिनके मन में बच्ची के लिए प्यार नहीं।।

आतंकवाद(Based on 26/11 Terror Attack)

फैला रहे हैं जो दहशत दुनिया में, उनके खिलाफ मिलकर आवाज उठाओ, खत्म करो अब इनका तमाशा, चलो इनको इनके गुनाहों की सजा सुनाओ, आतंकवाद का नामोनिशान मिटाओ।।

बाल दिवस पर एक संदेश(Children's Day Special)

14 नवंबर का दिवस सुनहरा आया, हम सब ने मिलकर इसे बाल दिवस के रूप में मनाया, बच्चों से अत्यधिक स्नेह होने के कारण, नाम उन्हें चाचा नेहरू मिल पाया, बच्चों को ही उन्होंने देश का उज्जवल भविष्य बताया, बच्चों में ही यह सारा संसार समाया।।

अयोध्या : "एक विवादित मुद्दा"

क्या फर्क पड़ता इससे  बने मंदिर या बने मस्जिद? क्योंकि दोनों ही रब के सच्चे दरबार है, आस्था के नाम पर क्यों हो रहा वतन में झगड़ा बार-बार है, क्यों फट रहे सिर आर-पार है, वह रब तेरी शक्ति का नहीं तेरी भक्ति का यार है।

कोशिश(Impossible)

कभी आशा, कभी निराशा,  कभी धूप, कभी छांव, हर पल बदलता यहाँ जीवन का ठहराव, राह में चाहे कितनी भी बाधा आए, मत छोड़ना कभी  हिम्मत और कोशिश का भाव।।

दीपावली

अमावस पर भी चारो और चांद नजर आए,  अंधेरे में भी चारो और प्रकाश जगमगाए, अंधकार को दूर कर चारों और रोशनी का दीप जलाए, सुख समृद्धि और खुशहाली के साथ, आओ मिलकर सब दीपावली का त्यौहार मनाए।

करवा चौथ(Karwa Chauth)

हर सुहागन का प्रिय यह त्यौहार हैं, करती बिना अन्न जल के वह,  ये व्रत उनके लिए उपहार हैं, करती पूजा वो इस दिन अपने पति की, मानो जैसे वह उसके लिए ईश्वर का उपहार है।।